Top 5 budget phones under 10000 in india
Updated: Mar 29
सबसे सस्ते 4जी मोबाइल फोन, इंडियन मार्केट में मौजूद टॉप-5 बेस्ट 4G स्मार्टफोन जिनकी कीमत 10,000 रुपये से भी कम है। आज की इस पोस्ट में हम आप लोगों को टॉप-5 अलग-अलग कंपनियों के 4जी स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं।
रियलमी सी55 प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स
टॉप-5 बेस्ट 4G स्मार्टफोन, phone under 10000, mobile under 10000
इन स्मार्टफोन में आपको 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज के साथ 5,000 mAh बैटरी, अच्छी डिस्प्ले और बेहतर कैमरा भी मिलेगा।
mobile phone under 10000

1. Realme C33
रियलमी सी55 प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स

Realme C33 में आपको 6.5 इंच की HD+ (1600 x 720 Pixels) डिस्प्ले के साथ आपको यह स्मार्टफोन तीन कलर (Sandy Gold, Aqua Blue और Night Sea) में देखने को मिलता हैं। और फोटोग्राफी के लिए इसमें कैमरा 50MP + 0.3MP MP के दो रियर कैमरा के साथ में 5MP का एक सेल्फी कैमरा मिलता है। और 5,000mAh की लिथियम इओन की बैटरी होती है। साथ में कंपनी 4जीबी की रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज देती है। जिसे आप 1TB बढ़ा भी सकते हैं। इसकी कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी VOLTE, 4जी, 3जी, 2Gजी के साथ-साथ Wi-Fi, Bluetooth v5.0 और USB 2.0 भी मिलता है। तथा यह स्मार्टफोन Unisoc T612 प्रोसेसर पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 9,999 रुपए की कीमत तक आपको मिल जाएगा।
2. Infinix hot 12

'इनफिनिक्स हॉट 12' को कंपनी सिर्फ 8,999 रुपए में ऑफर करती है। तो आइए देखते हैं इसके स्पेसिफिकेशन बारे में।
इसमें आपको 6.82 इंच की HD+ (1600 x 720 Pixels) मिलती है। इसके अलावा आप इसको पर्पल, पोलर ब्लैक, एक्स्प्लोरेटरी ब्लू के साथ कलर वैरिएंट में खरीद सकते है। इसमें 50 MP का प्राइमरी + 2 MP डेफ़्थ लेंस + एआई लेंस कैमरा, और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है। और 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है। इसमें प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर मिलता है जो एंडरोइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
3. Tecno Spark 9

टेक्नो स्पार्क 9' में 6.6 इंच HD+ (1600 x 720 Pixels) डिस्प्ले के साथ यह स्मार्टफोन में मीडिया टेक हीलियो प्रोसेसर मिलता है। इसमें 13MP एआई डुयल क्वाड रियर कैमरा, सेल्फी के लिए 8MP कैमरा दिया गया है। और 5,000mAh की बैटरी बैटरी मिलती है इसके साथ इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है। जिसको आप 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस सेगमेंट में इसकी कीमत 9,749 रुपए है। जो की Infinity Black और Sky Mirror कलर में मिलता है। इसके 6जीबी और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग 10,200 रुपए है।
4.POCO C31

'पोको C31' मीडियाटेक G35 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन आपको लगभग 8,499 रुपए में मिलता है। जो एंडरोइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच HD+ (1600 x 720 Pixels) डिस्प्ले मिलती है। आपको इसमें 13MP और 2-2MP के कुल 3 रियर कैमरा मिलेंगे। सेल्फ़ी के लिए फ्रंट कैमरा 5MP का मिलता है। इस 5,000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है। जिसे आप 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसे आप शेडो ग्रे और रॉयल ब्लू कलर में खरीद सकते है।
5.MOTOROLA e40

Motorola कंपनी का MOTOROLA e40 स्मार्टफोन, जिसमें आपको UNISOC T700 प्रोसेसर दिया जाता है। और 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ-साथ आप स्मार्टफोन को दो, कार्बन ग्रे और पिंक क्ले कलर में खरीद सकते हैं। इसमें कैमरा की बात करें तो, इसमें 48MP का रियर कैमरा 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो विजन लेंस के साथ में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। और इस बजेट स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ कंपनी 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज भी ऑफर करती है। जिसे आप 1TB बढ़ा भी सकते हैं। और इसकी कीमत की बात करें तो आपको बता दें यह 9,999 रुपए का है।
सारांश
कंपनियाँ समय-समय पर अपने स्मार्टफोन को मार्केट में लॉंच करती रहती हैं। जो एक से बढ़कर एक होते हैं। लेकिन अपना खुद का शोध करना और ऐसा फ़ोन पसंद करना जो आपके लिए हमेशा महत्वपूर्ण हो, और जो आपकी आवश्यकताओं और बजट के अनुकूल हो। जो हमेशा आपके लिए ज्यादा बेहतर होता है।
अंततः मैं आप सभी से यही आशा करता हूँ! की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर हाँ तो कृपया अपना अनुभव हमसे साझा करना न भूलें...