Redmi 12C Review: रेडमी ने बजट रेंज में एक नया फोन मार्केट में उतारा। क्या है रेडमी 12सी कीमत इसे आप 8,499 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इतनी कम कीमत में आने वाला यह फोन कैसा है, तो चलिये आइए जानते हैं। Redmi 12C Review इन हिन्दी
Redmi 12C Review: रेडमी ने हाल ही में अपने सस्ते स्मार्टफोन Redmi 12C लॉन्च किया है। Redmi 12C रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल रियर कैमरा भी है। इसके साथ फोन का बैक पैनल टेक्सचर वाला है जिससे फोन में ग्रिपिंग अच्छी बनेगी। Redmi 12C ऑफर में मिल रहा है 8,499 रुपये से भी कम में।
Redmi 12c Price (रेडमी 12 सी कीमत)
Redmi 12C के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत Amazon पर 8,499 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,299 रुपये है।
Redmi 12C Review: डिस्प्ले कैसी है
Redmi 12C में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसकी ब्राइटनेस 500 nits है। डिस्प्ले के साथ Full HD रिजॉल्यूशन की कमी आपको खलेगी। इसके साथ इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस धूप में दिक्कत करती है। सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और वीडियो देखने में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।
Redmi 12C Review: परफॉरमेंस कैसा है
Redmi 12C एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 स्मार्टफोन है। इस 4G फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ इसमें 6 जीबी तक रैम के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी जाती है। आपके डेली के सभी काम यह फोन आसानी से संभाल सकता है।
रेडमी 12सी फोन IP52 रेटेड है जो कि बड़ी बात है, क्योंकि इस रेंज के फोन में आमतौर पर वॉटर रेसिस्टेंट के लिए कोई रेटिंग नहीं मिलती है।
Redmi 12C Review: गेमिंग एक्सपीरियंस कैसा है
किसी फोन की असली प्रोसेसिंग पावर उसमें गेमिंग एक्सपीरियंस पर ही पता चलती है।
Redmi 12C में भी हमने कई तरह के गेम डाउनलोड किए और खेले जिनमें सबसे हैवी गेम कार रेसिंग वाला था जो साईज में 300MB के करीब था। इस गेम को खेलने के दौरान हमें हैंग और लैग जैसी कोई समस्या महसूस नहीं हुई। लेकिन कहीं-कहीं फ्रेम रेट स्लो हुई थी, लेकिन ओवरऑल इसका अनुभव फोन बजट को देखते हुए औसत से बेहतर रहा।
Redmi 12C Review: कैमरा कैसा है
Redmi 12C फोन में ड्यूल रियर कैमरा है। जिसमने प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का 1.8 AI सेंसर के साथ आता है। और इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसमें आप बेसिक फोटोग्राफी आसानी से कर सकते हैं।
यदि आप दिन की रोशनी में बाहर जाकर फोटोज कैप्चर करते हैं तो आपको क्लैरिटी और कलर्स दोनों का रैशियो अच्छा मिलेगा। कुल मिलाकर इस फोन से नॉर्मल फोटोग्राफी की जा सकती है।
यह भी देखें:-
Redmi 12C Review: बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी
रेडमी 12सी फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ फोन में 10W की चार्जिंग मिलती है। फोन को फुल चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ, GPS, Wi-Fi और टाइप-सी है। साथ ही इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिलता है।
Redmi 12c Review: हमारी सलाह
अगर आप एक बजट फोन की तलाश में हैं तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह 4g फोन 8,499 रुपये की कीमत पर आईपी 52 रेटिंग के साथ आता है। यह फोन गेमिंग में भी ज्यादा अच्छा साबित नही हुआ है क्योंकि इसे कुछ समय यूज करने के बाद इसका रियर पैनल गरम होने लगता है। रेडमी 12 सी को आप फैमिली यूज के लिए ले सकते हैं।
Comments