Realme 10 Pro Coca-Cola phone launches in India on February 10:
Realme 10 Pro 5G का कोका-कोला एडिशन 10, इंतज़ार हुआ खत्म
HIGHLIGHTS
The Realme 10 Pro 5G is already available in the India market.
Limited-edition Coca-Cola variant is designed in a two-tone pattern of black and red.
The Realme 10 Pro 5G is powered by the Qualcomm Snapdragon 695 chipset.
Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition mobile
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Realme और सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी Coca-Cola की साझेदारी से भारत में Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition mobile लॉन्च हो चुका है। और आज ही ग्लोबल मार्केट में इस नए फोन को पेश किए जाने की पूरी संभावना है। जानते हैं क्या है.
Realme के Realme 10 Pro 5G Coca-Cola Edition mobile के बैक पैनल डिजाइन में आपको वर्टिकल स्टाइल में Coca-Cola बड़े बड़े अक्षरों में प्रिंटेड देखने को मिलता है। जिसका बैकग्राउंड लाल रंग में है। और लगभग 70% अनुपात में यह ब्रैंडिंग Coca-Cola की मोबाइल के बैक पैनल पर की गई है। तथा साथ में 30% हिस्से पर काला रंग देखने को मिलता है। जिस पर Realme की ब्रांडिंग की गयी है। मोबाइल का लुक काफी आकर्षक है।
Coca-Cola Edition में मिल सकते हैं Realme 10 Pro 5G के जैसे फीचर
Realme 10 Pro 5G में 8GB RAM है, आपको बता दें कि Realme कंपनी का बाजार में मौजूद Realme 10 Pro 5G फोन 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है।
Realme 10 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले का साइज 6.72 इंच, 1080 pixel रिज़ॉल्यूशन के साथ LCD स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसमें 240Hz का टच सैंपलिंग देखने को मिलता है। इस फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के सेंटर में होल पंच कट आउट में देखने को मिलता है। मोबाइल के भीतरी हिस्से में Qualcomm Snapdragon 695 का चिपसेट मिलता है। यह फोन Android 13 पर आधारित है तथा Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर पर काम करता है।
कैमरा की बात करें तो
Realme 10 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP और डेप्थ सेंसर 2MP शामिल है। स्मार्टफोन में 5,000mAh का बैटरी मिलती है। जिसको चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो की एक बहुत ही अच्छी बात है Realme के चाहने वालों के लिए।
Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 18,999 रुपये और 8GB+128GB वैरिएंट को लगभग 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए realme की official वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करे
Comentários