top of page

Nothing Phone 2 launch date: भारत में नथिंग फोन 2 लॉन्च डेट, प्राइस और स्पेसिफिकेशन

लेखक की तस्वीर: Ajeet KumarAjeet Kumar

Nothing Phone 2 release date: July 11th को होगा लॉन्च, अगर आप भी Nothing Phone 2 के हर अपडेट पर नजर बनाए हुए हैं। तो आप को बता दें की

  • nothing 2 phone

  • nothing phone 2 launch date

  • nothing phone 2 release date

  • nothing 2 launch date

यह माना जा सकता है कि कंपनी इस बार नथिंग फोन 2 फोन को ब्लैक कलर में नहीं लेकर आ रही।
नथिंग फोन 2 डिजाइन

Nothing Phone (2) को ग्लोबल मार्केट में 11 जुलाई 2023 को रात में 8.30 बजे लॉन्च किया जाएगा, साथ ही यह भारत में भी दस्तक देगा। इस हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं, जिन्हें कंपनी की तरफ से भी कंफर्म किया जा चुका है।


Nothing ने Phone (2) की कुछ फोटो रिलीज कर दी है। कंपनी ने अपने twitter के ऑफिशियल अकाउंट से नए स्मार्टफोन की पहली इमेज रिलीज की है।


nothing phone 2 भारत में 11 जुलाई को लॉंच होगा।
nothing phone 2 launch

Nothing Phone (2) की कीमत (Nothing Phone 2 Price in India)

nothing phone 2 release on 11 july
Nothing Phone 2 photo

भारत में Nothing Phone 2 की कीमत की बात करें, तो इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत लगभग 49,999 रुपए हो सकती है।

आपको बता दें की Nothing Phone (2) दिखने में Nothing Phone (1) जैसा ही दिखता है और यह फोन वाइट कलर के अलावा दूसरा डार्क ग्रे कलर दिखने में डार्क ब्लू जैसा ही दिखता है। फिलहाल, फोटो से यह माना जा सकता है कि कंपनी इस बार फोन को ब्लैक कलर में नहीं लेकर आ रही।


Nothing Phone (2) स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। आने वाले हैंडसेट में पुराने फोन की तुलना में ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेगें।


Nothing Phone (2) के संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone (2) फोन में 5जी की कनेक्टिविटी मिलेगी। पहले की तरह यह फोन भी ट्रांसपेरेंट डिजाइन में मिलेगा। इसके अलावा इस फोन के साथ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा।

डिस्प्ले की बात करें तो, Nothing Phone (2) में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी और साथ ही 4700mAh की बैटरी मिलेगी, फिलहाल कंपनी ने चार्जिंग पावर और फास्ट चार्जिंग के बारे में विशेष जानकारी नहीं दी है।

इस को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह फोन पहले वाले वर्जन के मुकाबले में दोगुना फास्ट होगा। इस फोन में 100% रिसाइकल एल्यूमीनियम का इस्तेमाल होगा।


FAQ:-

नथिंग 2 कब रिलीज होगा?

भारत में नथिंग फोन 2 की 49,999 कीमत के साथ 11 जुलाई, 2023 को लॉन्च होगा।

Nothing Phone 2 दिखने मे कैसा होगा।

क्या Nothing Phone 2 में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी।




1 Comment


maurya dk
maurya dk
Feb 23, 2024

Hi

Like

Gadgetspixel.com 

Gadgets Pixel was started to provide readers with all the latest gadgets news, gadget reviews, tech trends, leaks, and rumours on smartphones, PCs, laptops, and mobile games.

Trending Gadgets Post

  1. Top 15 Useful Gadgets for Students इस ब्लॉग पोस्ट में, हमने छात्रों के लिए 15 उपयोगी गैजेट्स की सूची बनाई है

  • Instagram
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • YouTube
Copyright © 2024 Gadgets Pixel, All Rights Reserved.
bottom of page