Jiobook: रिलायंस ने सिर्फ 16499 रुपये में लॉन्च किया JioBook, जानें क्या है इसमें खास | jio laptop
top of page

Jiobook: रिलायंस ने सिर्फ 16499 रुपये में लॉन्च किया JioBook, जानें क्या है इसमें खास | jio laptop

JioBook भारत में लॉन्च हो चुका है। रिलायंस जियो का यह लैपटॉप फोन की कीमत से भी सस्ता है, साथ ही यह 4G सिम सपोर्ट करता है। Laptop में कनेक्टिविटी के लिए 4G के साथ Wifi, HDMI पोर्ट और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है।

Jiobook: रिलायंस ने सिर्फ 16499 रुपये में लॉन्च किया JioBook, जानें क्या है इसमें खास | jio laptop
जियो कंपनी अपना jiobook लैपटाप launch किया है जिसके फीचर्स भी काफी लाजवाब हैं
Jiobook Laptop full details

आज हम आप लोगों को JioBook लैपटाप के बारे में बताने वाले हैं तो चलिये जानते हैं क्या है इसमें खास:- क्या हैं फीचर्स


Jiobook की खूबियां

  • रैम:- 4GB

  • ऑपरेटिंग सिस्टम:- JioOS

  • ऑलवेज-ऑन इंटरनेट:- 4G LTE और डुअल-बैंड Wi-Fi

  • अल्ट्रा लाइट और कॉम्पैक्ट:- 990 ग्राम

  • मल्टी विंडो सपोर्ट और मल्टी-टास्किंग

  • सपोर्ट वायरलेस प्रिंटिंग और स्कैनिंग


JioBook features in Hindi

जिओक्लॉडगंज के साथ इसमें Games भी खेले जा सकते हैं।
Jio Book Features Hindi

Jiobook HD वेबकैम के साथ आता है। यह वायरलेस स्कैनिंग तथा प्रिंटिंग भी सपोर्ट करता है। मल्टी-टास्किंग स्क्रीन से लेकर इसमें Jio TV एप के जरिये एजुकेशनल कंटेंट को भी एक्सेस किया जा सकता है। जिओक्लॉडगंज के साथ इसमें Games भी खेले जा सकते हैं।


  • Jiobook स्क्रीन : Jiobook में आपको 11.6 इंच की स्क्रीन मिलती है और यह एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है जो 1366 X 768 पिक्सल रेज्ल्यूशन का सपोर्ट करती है। इस लैपटॉप का वज़न मात्र 990ग्राम है।


  • Jiobook प्रोसेसर : Jiobook लैपटॉप JioOS पर आधारित है, जो 64Bit 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक MT8788 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए इस लैपटाप में ARM वाली जी72 MP3 जीपीयू भी दिया गया है।


  • Jiobook बैटरी : बैटरी के मामले में यह लैपटाप 4,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है। लैपटॉप के सेग्मेंट के हिसाब से यह बैटरी अच्छी मानी जा सकती है। वहीं कंपनी दावा करती है की इसकी बैटरी 8 घंटे तक चल सकती है। इसमें आपको स्टीरियो स्पीकर्स भी मिल जाते हैं।

  • Jiobook पोर्ट्स : हार्डवेयर पोर्ट के जरिये कनेक्टिविटी को आसान करने के लिए Jiobook में आपको 2 USB पोर्ट्स, हैडफोन जैक, 1 -HDMI पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और 4G ड्यूल बैंड वाई-फाई भी दिया गया है।

भारत में Jiobook की कीमत (JioBook Price in India)

jiobook laptop की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16499 रुपये है।
jiobook laptop की कीमत

भारत में JioBook की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16499 रुपये है।

इसे रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन और अमेजन पर आसानी से खरीदा जा सकता है। Amazon पर HDFC बैंक के कार्ड पर 1250 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।


25 दृश्य0 टिप्पणी

संबंधित पोस्ट

सभी देखें
bottom of page