itel A60: आईटेल ने लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन
Updated: Apr 3
बेहतरीन फीचर्स वाले फोन बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी Itel ने भारतीय बाजार में अपना एक और सस्ता मोबाइल फोन itel A60 लॉन्च कर दिया है। जो सिर्फ 5,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।
itel a60 price in india
Itel A60 specification
Itel A60 price
5,000 से 7000 तक मोबाइल
under 6000 best mobile
पोको एक्स5 प्रो 5जी प्राइस इन इंडिया, फुल स्पेसिफिकेशन

Top 5 budget phones under 10000 in india
जिसे 5,000mAh की दमदार बैटरी और 6.6 इंच HD display जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस बाजार में पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन फुल चार्ज होने पर 750 घंटे का स्टैंडबॉय दे सकता है। आगे आप इस सस्ते मोबाइल फोन के फीचर्स, स्पेसिफेशन्स, प्राइस और से जुड़ी जानकारी पढ़ सकते है।
itel A60 स्पेसिफेशन्स
6.6″ HD+ Display6.6″ HD+ Display
SC9832E Chipset
8MP Dual Rear Camera8MP Dual Rear Camera
Android 12 Go edition
5,000mAh Battery
Vivo V23 Pro 5G Specifications and price in India

itel A60 Specification: ITEL का यह नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 1.4GHz क्वाड-कोर SC9832E प्रोसेसर से लैस है, इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले है जो की HD 1612 X 720 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन की है। साथ ही यह 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। कंपनी ने स्मार्टफोन की स्क्रीन को 2.5डी कर्व्ड ऐज़ ग्लास से प्रोटेक्ट किया है।
रियलमी सी55 प्राइस, स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स

ओप्पो reno8 5g अच्छा है?
यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है जो साथ ही 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
साथ ही इस स्मार्टफोन में डुअल सिक्योरिटी के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
itel A60 का कैमरा
itel A60 फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी लेंस 8MP का है। और दूसरा लेंस वीजीए है।

वीडियो-कॉलिंग तथा सेल्फी के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन दिया गया है। itel A60 को वर्ट मेंथे, डॉन ब्लू और सफायर ब्लैक कलर में आप खरीद सकते हैं।
कनेक्टिविटी के फीचर की बात करें तो इसमें आपको एलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है।