top of page

Cheapest Smartphones: टॉप बजट फोन्स की लिस्ट 

आज हम बात करने वाले हैं। Cheapest Smartphones: टॉप बजट फोन्स की लिस्ट के बारे में जो इस साल भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए। जिनके आने से बाजार में काफी हलचल देखने को मिली।


Gadgets Pixel: यह, साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है। इस साल में कौन-सा फोन किस प्राइस रेंज में सबसे बेस्ट रहा? आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब 'टॉप बजट फोन्स की लिस्ट' लेख के माध्यम से देने वाले हैं। अगर आप इन दिनों एक नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5,000 से 50,000 तक की रेंज में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट। तो चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।


कम बजट में अच्छा मोबाइल कौन सा है?

  1. Redmi A2 (Smartphone Under 5000)

  2. Realme C53 (Smartphone Under 10000)

  3. vivo T2x 5G (Smartphone Under 15000)

  4. OnePlus Nord CE 3 Lite (Smartphone Under 20000)

  5. Realme 11 Pro+ 5G (Smartphone Under 30000)

  6. OnePlus 10 Pro 5G (Smartphone Under 50000)

Note: सभी Budget Smartphones की कीमत Amazon के अनुसार दी गई है।

Redmi A2 (Smartphone Under 5000)


5 हजार की प्राइस रेंज में आप Redmi A2 फोन को खरीद सकते हैं। इस समय ये एक बेस्ट ऑप्शन है, जो आप को केवल 5,499 रुपये में मिल सकता है। इस फोन 4+64 GB इंटरनल स्टोरज और 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले, साथ ही कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 8MP का बैक और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है। 


Realme C53 (Smartphone Under 10000)


Realme C53 एक बेस्ट ऑप्शन है। जो 10000 की बजट रेंज में आपको मिल रहा है। इस फोन को अगर आप अभी Amazon से खरीदेंगे तो यह सिर्फ 8,990 रुपये का मिलेगा। इस फोन में 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले, 4GB और 128GB का इंटरनल स्टोरज मिलता है। इस फोन के खास बात यह है की आपको इस प्राइस रेंज में 108MP का रियर कैमरा मिलता है। और सामने की तरफ 8MP का फ्रंट सेलफ़ी कैमरा दिया गया है। 


vivo T2x 5G (Smartphone Under 15000)


vivo T2x 5G 15000 रुपये से कम में आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हैं। जिसे आप अभी सिर्फ 14,599 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ 6 GB और 128 GB इंटरनल स्टोरज के साथ आता है। इसमें कैमरा की बात करें तो 50MP का रियर और 8MP का सेल्फी कैमरा के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलती है। 


OnePlus Nord CE 3 Lite (Smartphone Under 20000)


अगर आपका बजट 20,000 रुपये से थोड़ा कम  है और आप एक 5जी फोन ढूंढ रहे हैं तो आप OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को देख सकते हैं जो Smartphone Under 20000 लिस्ट में सबसे ऊपर है। इस फोन में आपको 6GB RAM और 128GB का इंटरनल स्टोरज और साथ ही 6.72 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 108MP का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मिलता है। अगर आप इसे तुरंत Amazon से खरीदते हैं तो यह आपको ₹19,999 का मिल सकता है। 


Realme 11 Pro+ 5G (Smartphone Under 30000)


Realme 11 Pro+ 5G इस समय आपको Amazon पर ₹29,024 का मिल सकता है। इस फोन की सबसे बड़ी बता यह की इस रेंज के स्मार्टफोन में आपको 200 MP का बड़ा कैमरा मिल रहा है।


सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। जो Smartphone Under 30000 की रेंज में सबसे जबरदस्त फोन की लिस्ट शामिल है। इस फोन के फीचर्स के बारे में बताए तो इसमें कर्व्ड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर, 5000 mAh की बैटरी जो 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।


OnePlus 10 Pro 5G (Smartphone Under 50000)


अगर आपका बजट 50,000रुपये है और आप एक अच्छा 5जी स्मार्टफोन देख रहे हैं तो आप OnePlus 10 Pro 5G के बारे में भी सोंच सकते हैं। इस फोन की कीमत इस समय 47,999 रुपये है। इसमें आपको 8GB +128GB और 12GB+256GB स्टोरज मिल जाता है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की 6.7 इंच एमोलेड LTPO से लैस है और ये 48MP रियर कैमरा के साथ आता है। यह फोन Snapdragon® 8 Gen 1 के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम Android™ 12 पर आधारित है। 


आप इन्हें भी देख सकते हैं:-


31 दृश्य0 टिप्पणी

संबंधित पोस्ट

सभी देखें

Comments


bottom of page